
विवादों से पुराना नाता रखने वाले मुनव्वर राना एक बार वो फिर से फसते दिखाई दे रहा है। इस बार तो उन्होंने सारी मरियादाएं पार कर दी और ऐसा बयान दे डाला कि जनता भी उन्हें भला बुरा बोला उन्होंने यूपी में बीजेपी द्वारा पासमांदा मुस्लिमों को जोड़ने के लिए हुए सम्मेलन पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी मां का जिक्र करते हुए कहा कि ‘बाप मुसलमान था, लेकिन मां थीं, यह गारंटी नहीं लेता’ कई जानकारों की मानें तो कहीं न कहीं ये उनकी हिंदुओं के प्रति घृणा का परिचायक है।
हिंदुओं का किया अपमान
उनकी जिहादी सोंच यहीं नहीं रूकी बल्कि उन्होंने एक बड़ा ही अजीब सा उदाहरण दे डाला। ”मैं बहुत ईमानदारी से कहता हूं कि मेरा बाप मुसलमान था, इसकी मैं गारंटी लेता हूं। लेकिन मेरी मां भी मुसलमान थीं, इसकी गारंटी नहीं ले सकता। क्योंकि मेरा फर्स्ट फादर जो इंडिया में आया, चाहे समरकंद, अफ्रीका, अरब या कहीं से भी आया हो, वह फौज के साथ आया था और फौजें बगल में बीवियां लेकर नहीं चलतीं। ऐसे में मां भी मुसलमान थीं, इसकी गारंटी नहीं ले सकता।”
‘









