
आज पीएम मोदी अपने कम समय में ही तीसरी बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। राज्य में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ मोदी के ये धुआंधार दौरे कई मायनों में खास भी रहे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले जब पीएम मोदी ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचे तो लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही नारे लगाए ‘मोदी जी को जय श्री राम’ और देखो-देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया।
देखो देखो कौन आया-शेर आया, शेर आया… के नारों के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का देवभूमि आगमन पर भव्य स्वागत किया।#HimachalWithDoubleEngine pic.twitter.com/DXvFrb0Abw
— BJP (@BJP4India) October 13, 2022
पीएम ने अपने संबोधन में क्या कहा?
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में पहले की जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था। कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारों तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे। उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं। हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं।