तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी में फिर आया सस्पेंस, शैलेश लोढ़ा ने कविता में दिए संकेत

Share

तारक  मेहता का उल्टा चश्मा 14 सालों  से आपको हंसाने गुदगुदाने  का काम करता  आ रहा है, लेकिन कई  दिनों  से ऐसा लग रहा है कि इस शो पर किसी की बुरी नजर लग गई है। आपको  बता दें इस शो में अक्सर  शो के मुख्य किरदार रहे शैलेश लोढ़ा  और असित मोदी के बीच आपसी तनातनी चलती रहती है। हालांकि इन दोनों के संबंधों में आपसी खटास सीधे तौर पर कभी भी सामने नहीं आई है।  इस विवाद की हवा केवल सोशल मीडिया पर देखने को मिली है।   

इस शो से धीरे-धीरे कई किरदार किनारा कर रहे हैँ। कुछ साल पहले इस शो की मुख्य किरदारों में से एक रहीं दयाबेन कुछ निजी कारणों  की वजह से शो से विदा ले चुकी थीं, लेकिन खबर ये भी आ रही थी कि वो शो में फिर से वापसी करेंगी इस बात के संकेत असित मोदी कई बार दे चुके हैं , लेकिन आज राजनीति तब शुरू  हो गई जब शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शायरी लिखी है। उन लाइनों में कुछ ऐसा लिखा है जिससे समझनें वाला कुछ अलग ही कयास लगा सकते हैं।

शैलेश लोढ़ा, ने लिखा कि ‘औरों के हक़ का जोड़ा सब उसने, किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा, इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा।’