Queen Elizabeth-II ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ की मौत के बाद भारत में मनाया जाएगा एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक

Share

ब्रिटेन की क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II ) का 96 की उम्र में कल स्टॉकलैंड के Balmoral Castle में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं और उनका इलाज चल रहा था लेकिन कल उन्होनें अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया उनकी मौत के बाद देश-दुनिया में शोक की लहर गूंजी हुई है। वहीं भारत में भी उनके निधन को लेकर 11 सितंबर को एक दिन का शोक घोषित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर व्यक्त की शोक भावनाएं

ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ की मौत के बाद प्रधानमंत्री ने ट्विट के जरिए अपनी शोक भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।”

लिज ट्रस से मुलाकात के दौरान दो दिन पहले दी थीं दिखाईं

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने निधन से दो दिन पहले आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर नजर आई थीं। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस से मुलाकात की थी। महारानी ने ट्रस से नई सरकार बनाने को कहा था। महारानी को ट्रस के साथ हाथ मिलाते हुए भी फोटो में देखा गया था।

स्कॉटलैंड के Balmoral Castle में महारानी ने ली अपनी अंतिम सांस

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली शासक रहीं। उन्होंने 1926 से लेकर 2022 तक शासन किया। अपने 70 साल के राज में उन्होनें कई उठक-पठक को देखा। महारानी ने गुरूवार को जब अंतिम सांस ली उसके तुरंत बाद ही उनके बड़े बेटे चार्ल्स को ब्रिटेन की कमान सौंप दी गई है।

10 दिन बाद होगा अंतिम संस्कार

महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा। इससे पहले उनके ताबूत को लंदन से बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर के पैलेस तक निधन के पांच दिन बाद औपचारिक मार्ग से ले जाया जाएगा। इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे, यह स्थल प्रतिदिन 23 घंटे तक खुला रहेगा। अंतिम संस्कार का दिन राष्ट्रीय शोक का दिन होगा, जिसमें वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाली सेवा और पूरे ब्रिटेन में दोपहर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। अंतिम संस्कार के बाद रानी को विंडसर कैसल के किंग जॉर्ज षष्ठम मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा।