LPG Cylinder Price Reduced: राहत भरी शुरुआत,सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए क्या हैं नए दाम

Share

गैस कंपनियां महीने की हर 1 तारीख को LPG Cylinder Price तय करती हैं। मई से लेकर अब तक 5 बार Commercial LPG सिलेंडर के दाम कम हो चुके हैं।

LPG Cylinder Price
Share

महीने के पहले दिन आम लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। 1 सितंबर को गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दामों में कमी देखने को मिली है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price ) में 100 रुपये की भारी कटौती हुई है। हालांकि ये राहत 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder)में दी गई है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है।

कहां कितनी होंगी सिलेंडर की कीमत

आपको बता दें कि इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक,  इस बार एलपीजी स‍िलेंडर के रेट (LPG Cylinder Price) में 91.5 रुपये की कमी आई है यानी कि अब देश की राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 91.5 रुपये सस्ता हो गया है। अब लोगों को स‍िलेंडर के ल‍िए 1885 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का मिला करता था। वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये कम में  मिलेगा। हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गैस कंपनियां महीने की हर 1 तारीख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी। मालूम हो कि मई से लेकर अब तक 5 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो चुके हैं। मई में इसकी कीमत रिकार्ड तोड़ पहुंच गई थी।

वहीं, देश में घरेलू सिलेंडरों की कीमत में जुलाई के बाद से कमी नहीं की गई है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये में, कोलकाता में 1079 रुपये में, मुंबई में 1052 रुपये में तो चेन्नई में 1068 रुपये में मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/lpg-gas-cylinder-price-hiked-by-rs-250-check-your-city-rate-here/