राष्ट्रीय

कांग्रेस को लगा फिर से जोरदार झटका, 64 नेताओं ने पार्टी से दिया एक साथ इस्तीफा

जम्मू- कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा देते हुए एक बड़ा झटका दिया था। इस्तीफे के बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब बीजेपी में दिखाई देंगे लेकिन उन्होनें साफ बयान देते हुए कह दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे बल्कि अपनी खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लडेंगे। वहीं अब गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद उनके समर्थनों ने भी उनके पीछे पीछे कांग्रेस का हाथ छोड़कर और पार्टी को जोरदार झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया है। वो कहते हैं ना जहां जहां राजा वहां वहां उसकी प्रजा।

कांग्रेस को लगने जा रहा फिर से बड़ा झटका

कांग्रेस के ऊपर एक के बाद एक लगातार बिजलियां गिरती जा रहीं हैं पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को इस्तीफा देकर बड़ा झटका दिया अब उसके बाद फिर से पार्टी को बड़ा झटका लगा है दरअसल पार्टी के 64 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। जिसमें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, मनोहर लाल शर्मा समेत 64 बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि सभी नेता रविवार को आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी को भी जॉइन करेंगे।

64 नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ चले आजाद के पीछे

कांग्रेस के 64 नेताओं ने पार्टी का हाथ छोड़कर गुलाम नबी आजाद के पीछे चलने का फैसला ले लिया है। जैसा कि हम आपको ऊपर उदाहरण देकर समझा ही चुकें हैं कि जहां राजा वहां प्रजा। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि वो जम्मू कश्मीर में अपनी खुद की नई पार्टी का गठन करेंगे और फिर विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। इस्तीफे में पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, घारू चौधरी, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के सचिव नरिंदर शर्मा और महासचिव गौरव मगोत्रा शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button