कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा सौंपकर दिया बड़ा झटका

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद(Senior Congress Leader Ghulam Nabi Azad)ने पार्टी से इस्तीफ दे दिया है। गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफ दे दिया। आपको बता दें कि उन्होनें पांच पन्नों का अपना इस्तीफा पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी(Congress President Sonia Gandhi) को आज सौंप दिया है। गुलाम नबी आजाद काफी समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। वे कांग्रेस के नाराज नेताओं की जी 23 टीम में शामिल थे। टीम काफी समय से लगातार पार्टी में कुछ बदलाव की मांग कर रही है। इससे पहले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी इस्तीफा दे दिया था।
गुलाम नबी आजाद ने इस नाराजगी के चलते पार्टी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती थीं कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में आजाद के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़े। इसलिए उन्हें चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन गुलाम नबी ने पद मिलने के कुछ घंटों के बाद ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम बाततें उठने लगीं। जिसकी वजह से लगातार गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस के बीच काफी समय से मतभेद चल रहा था जिसकी वजह से आज उन्होनें अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया।