
तेलंगाना के बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि तेलंगाना पुलिस ने राजा सिंह के खिलाफ दर्ज किसी पुराने मामले में हैदराबाद स्थित विधायक के आवास से उन्हें डिटेन किया। पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी को लेकर विधायक राजा सिंह के खिलाफ 23 अगस्त को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
बता दें कि टी राजा सिंह को पहले भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे के बाद स्थानीय अदालन ने उन्हें जमानत दे दी थी। अदालत ने राजा सिंह के वकील के इस तर्क को स्वीकार कर लिया था कि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी से पहले दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-41 के तहत उनके मुवक्किल को नोटिस जारी नहीं किया था।
राजा सिंह ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में राजा सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं। फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।
बता दें 23 अगस्त को बीजेपी ने भी राजा सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया था और नोटिस जारी कर जवाब मांगा कि उन्हें क्यों नहीं निष्कासित कर दिया जाए।
आधी रात को सड़कों पर जुटी भारी भीड़
फिलहाल राजा सिंह के बयान को लेकर हैदराबाद और तेलंगाना की राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है। आधी रात से ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और कई थानों का घेराव कर प्रदर्शन किया। यही नहीं ऑफिस के बाहर नमाज भी पढ़ी गई।अभी भी कई इलाकों में आंदोलन चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/bjp-mla-t-raja-arrested-gave-controversial-statement-on-prophet-mohammad/