
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर तट पर समुद्र में एक संदिग्ध बोट मिली है। बोट में AK-47, राइफलें और कुछ कारतूस भी मिले हैं। बता दें कि, इस बोट को पहले स्थानीय लोगों ने देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोट को रस्सी के सहारे किनारे खींचा और उसे जब्त कर लिया।वहीं, मुंबई से यह इलाका करीब 185 किलोमीटर दूर है।
इसके अलावा भारदखोल में एक लाइफबोट भी मिली है। यह हरिहरेश्वर तट से करीब 32 किलोमीटर दूर है। दोनों इलाके रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन तालुका के अंदर आते हैं। ATS चीफ विनीत अग्रवाल ने आतंकी साजिश की आशंका जताई है। साथ ही नाव दूसरे देश का है या नहीं और इसका उद्देश्य क्या था, इस पर भी जांच की जा रही है।
आतंकी साजिश की आशंका
पुलिस इस पूरे मामले की आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पूरे रायगढ़ जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही समुद्र किनारे के सभी इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। मौके पर एंटी टेरर स्क्वॉड ( ATS) भी पहुंच गई है।
बता दें कि, एक बार फिर इस घटना ने स्थानीय पुलिस की नींद उड़ा दी है। आज से 13 साल पहले 26 नवंबर 2008 में ताज होटल समेत पूरे मुंबई में आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। उस दौरान भी सभी आतंकी समुद्र के जरीए ही आए थे।