
ED Raid On Mukhtar Ansari: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ED ने मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के ठिकाने पर दिल्ली, लखनऊ और गाजीपुर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी टीम आज सुबह ही मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के पैतृक घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।
जांच एजेंसी ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के कई ठिकान खंगाल रही है।इसके अलावा ईडी ने विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं इतना ही नहीं खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी ईडी के छापे पड़े हैं। ईडी की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सभी के आवास को घेर लिया है।
ईडी ने परिवार की संपत्ति का भी ब्योरा मांगा
बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी समेत पूरे परिवार, रिश्तेदार और करीबियों की राजधानी में संपत्तियां खंगाली जा रही हैं। मुख्तार के सात बैंक खाते, अफजाल के 3 बैंक खातों को भी ईडी ने पहले ही खंगाला है।
मुख्तार अंसारी मामले में पूर्व जेल मंत्री निशाने पर
हाल ही में खुलासा हुआ था कि मुख्तार अंसारी जब पंजाब की रूपनगर जेल में बंद था तो उस पर लाखों रुपये का खर्च किया गया था। दरअसल पिछले दिनों पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी को VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में जांच के आदेश दिए थे।जांच के दौरान पता चला है कि पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अंसारी का केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील को लगाया था। वकील पर 11 लाख रुपये प्रति सुनवाई के हिसाब से कुल 55 लाख रुपये खर्ज किए गए।