PV Sindhu ने भारत को दिलाया 19 वां गोल्ड, PM Modi ने ट्वीट कर दी बधाई

Share

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की झोली में 19वां गोल्ड मेडल डालने वाली PV Sindhu को  ट्विट करते हूए बधाई दी है। उन्होंने इस ट्विट में उनका उत्साह बढ़ाते हूए लिखा कि PV Sindhu चैंपियन्स की चैंपियन्स हैं। इसी के साथ उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

PV Sindhu ने जीता सोना

Common Wealth  Games में भारत की बेटी PV Sindhu ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें  मिली जानकारी के मुताबिक भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आ गया है। PV Sindhu ने सीधे गेम में कनाडा की शटलर को गोल्ड मेडल मैच में शिकस्त दी है । भारत का ये 19 वां गोल्ड है। खास बात ये  है कि ये पहली बार है जब PV Sindhu महिला बैडमिंटन के सिंगल इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन बनी हैं।

एक नजर PV Sindhu की सफलता की ओर


पीवी सिंधु ने 2016 ओलंपिक में भारत को रजत पदक जिताया था। इसके बाद 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। वहीं, विश्व चैंपियनशिप में वो अब तक  छह पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने 2019 में स्वर्ण, 2018 और 2017 में रजत और 2013-2014 में कांस्य पदक हासिल किया था। इस गोल्ड से पहले कॉमनवेल्थ में भी सिंधु के नाम एक रजत पदक है, लेकिन अब उन्होंने अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया मुकाम हासिल किया है।