नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल पर Income Tax का छापा, फरीदाबाद समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी जारी

नई दिल्ली। आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की है। आयकर विभाग की टीम ने नोएडा में मेट्रो हॉस्पिटल पर छापा मारा। इसके अलावा फरीदाबाद में भी चार अस्पतालों पर कार्रवाई की है। गुरुग्राम में भी छापामारी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, 20 से ज्यादा जगहों पर आईटी की टीम कार्रवाई में जुटी है। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और अन्य परिसरों में तलाशी ली जा रही है।