Advertisement

Spicejet की बढ़ती मुश्किलें, मैंगलोर से दुबई जाने वाले स्पाइसजेट में आई खराबी

Share
Advertisement

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट कंपनी के साथ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कंपनी के एयरक्राफ्ट्स में उड़ान के दौरान गड़बड़ी की एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आई हैं। 

Advertisement

अब इस कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने बताया है कि कंपनी की Spicejet B737 एयरक्राफ्ट VT-SZK ने मेंगलोर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी, उसे तकनीकी खराबी के बाद ग्राउंड कर दिया गया है।

इस विमान की लैंडिंग के बाद वॉक अराउंड इंस्पेक्शन में इंजीनियरों ने पाया कि विमान का नोज व्हील स्ट्रट सामान्य से अधिक संकुचित है।

उसके बाद इंजीनियरों ने विमान को ग्राउंड करने का फैसला लिया। विकल्प के तौर पर बंबई से एक दूसरी एयरक्राफ्ट को दुबई के लिए भेजा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *