अमेठी में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई फायरिंग, कार को किया आग के हवाले

Amethi: उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सूबे के अंदर कानून व्यवस्था को सुधराने में जुटी हुई है। लेकिन उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है, कि पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने दिन दहाड़े पिस्टल से फायरिंग कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और वहीं आक्रोशित हुए ग्रामीण ने दबंगों की Scorpio (स्कॉर्पियो) गाड़ी मे आग लगा दी। जिसके कारण स्कॉर्पियों धू-धू कर वहीं जल गई। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बिना डाक्यूमेंट्स और इंश्योरेंस के फर्राटा भर रहे एंबुलेंस
पैसे विवाद में फूंकी Scorpio
जानकारी के अनुसार ग्राम लुढियावा मौजा बगाही थाना क्षेत्र जगदीशपुर जनपद अमेठी में प्रथम पक्ष के बिहारी यादव व हरबक्श यादव व दूसरे पक्ष के वीरू के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर वाद विवाद व कहां सुनी हो गई। बता दें कहासुनी की घटना में उत्तेजित होकर हरबख्श यादव द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई। हालांकि फायरिंग से किसी की हताहत की खबर अबतक सामने नहीं आई है। वहीं फायरिंग किए जाने से क्रोधित होकर वीरू पक्ष के लोगों द्वारा बिहारी यादव की स्कॉर्पियो में आग लगा दी गई। फिलहाल सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच वायरल हुए फेमस दिवंगत व्यंग्यकार जसपाल भट्टी
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि बिहारी यादव फाइनेंस का काम करता है। बिहारी यादव से वीरू द्विवेदी ने ₹2,60,000 ब्याज पर उधार लिए थे। बिहारी यादव का कथन है कि वीरू द्विवेदी ने पैसा अभी तक नहीं लौटया है। जबकी वीरू दिवेदी का कथन है कि उसने उक्त रूपए ब्याज सहित लौटा दिया है। वीरू द्विवेदी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और सुमित यादव वीरू का पाटनर है।
रिपोर्ट: राजीव ओझा