UP पुलिस ने वाहन चोरों का किया पर्दाफाश, आरोपी मौके से फरार, एक चढ़ा हत्थे

Share

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूबे में शहर-शहर हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश के अंदर तगड़ा अभियान चलाया जा रहा है। ठीक इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि इस दहशत को कम करते हुए सोनभद्र पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। एसपी सोनभद्र द्वारा कड़े निर्देश दिए गए की तत्काल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और पूर्व में हुए घटना का जल्द खुलासा किया जाए। इस अभियान के तहत पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच वायरल हुए फेमस दिवंगत व्यंग्यकार जसपाल भट्टी

पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान

सोनभद्र पुलिस ने सामने आ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए रात में चलाए गए चेकिंग अभियान में मुर्द्धवा तिराहे पर चौकी प्रभारी रेणुकूट शिव कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुर्द्धवा तिराहे पर चेकिंग के दौर लगभग भोर में डुमरिया थाना दुद्धी निवासी मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी उर्फ रेहान पुत्र स्वर्गीय शमीम सिद्दीकी को सन्दिग्ध वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूर्व में हुए चार बाइकों के चोरी करने का कबूल किया। पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए उसके निशानदेही पर चार बाइक बरामद भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, गिर सकती है उद्धव की सरकार, जानें क्या हैं पूरा मामला

वही मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपी मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी उर्फ रेहान पुत्र स्वर्गीय समीर सिद्दीकी आज रंगेहाथ बाइक चोरी कर भागने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके ऊपर चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है वही एवं इसके एक साथी की तलाश जारी है।