वाराणसी में सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, देखें कैसे टला बड़ा हादसा, Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ (cm helicopter bird hit) के हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई है। इसके बाद सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई है। पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है।
सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी
जानकारी के मुताबिक, सीएम (cm helicopter bird hit) अब सड़क मार्ग से सुलतानपुर जाएंगे। योगी पीएम मोदी के वाराणसी (cm helicopter bird hit) दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी में थे। पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (cm helicopter bird hit) ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बर्ड हिट हो गया था इसलिए सावधानी के लिए हेलीकॉप्टर वापस आ गया। अब राजकीय विमान आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Read Also:- Byelection Results 2022: आजमगढ़ में निरहुआ निकले आगे, रामपुर में भी भाजपा की बढ़त