
नई दिल्ली: देश में दिन पर दिन कोरोना की रफ्तार (Corona Update) बढ़ती जा रही है, बीते 24 घंटे में 12,781 डराने वाले केस सामने आए हैं। वहीं स्वास्थय मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना को चलते 18 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थय मंत्रालय ने अपडेट जारी करते हुए बताया की इस दौरान 8,537 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। वहीं कल यानि रविवार को 12,899 कोरोना के मामले सामने आए थे। कल के मुकाबले आज कोरोना के केस में 4,226 की बढ़ोतरी हुई है।
देश में बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार
स्वास्थय मंत्रालय ने अपडेट जारी करते हुए यह भी बताया है की इस दौरान कोरोना (Corona Update) के एक्टिव मामलों में इजाफा बढ़कर 76 हजार के पार पहुंच चुका है। देश में कोरोना के अभी एक्टिव केस की संख्या 76,700 है। वहीं अगर बात करें डेली पाजिटिविटी रेट की तो 4.32 का इजाफा हुआ है और बात करें साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट की तो 2.62 फीसदी का उछाल आया है। अब तक 4करोड़ 27लाख 7 हजार 900 मरीज ठीक भी हो चुके हैं लेकिन 5 लाख 24 हजार 873 मरीजों ने कोरोना से दम भी तोड़ दिया है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Update) का आंकड़ा बढ़कर 196 के पार पहुंच चुका है। 101.47 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और 90.59 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा चार करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है, सरकार ने बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 193.53 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। वहीं 12.75 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन अभी राज्यों के पास बाकी भी हैं।