बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Monsoon News: मॉनसून को लेकर बड़ी ख़बर, मुंबई में दस्तक, उत्तर भारत में इस दिन से होगी बारिश

Weather Updates: शनिवार को भीषण गर्मी Heat Scorching के बीच राहत भरी ख़बर सामने आई है. मुंबई में मॉनसून Monsoon की दस्तक दे चुका है. मौसम विज्ञान विभाग IMD ने इसकी जानकारी दी है. उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में जारी भीषण गर्मी से थोड़ी भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. गर्मी को लेकर IMD का कहना है कि अगले सप्ताह गर्मी से राहत मिल जाएगी. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

IMD ने दी बड़ी जानकारी

IMD का कहना है कि, गोवा और महाराष्ट्र के दक्षिणी जिलों में मॉनसून आने की सामान्य तारीख 7 जून के आस-पास होती है. पुणे में 10 जून और मुंबई में 11 जून तक मॉनसून दस्तक देता है. मौसम विभाग का कहना है कि, मॉनसून ठीक गति से आगे बढ़ रहा है. मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, गोवा और उससे सटे कुछ कोंकण इलाकों में आने वाले 3-4 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाएं करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल सकती हैं.

15 जून के आस पास आएगा मॉनसून

आपको बता दे कि, उत्तर भारत में भी मॉनसून जल्द दस्तक देगा. IMD ने बताया कि 15 जून के आस पास उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक देगा और लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी. शनिवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आंधी आने की आशंका है. शनिवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है. अभी दिल्ली-एनसीआर को भीषण गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही है.

Related Articles

Back to top button