क्राइमबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

J&K: आतंकियों ने किया तहसील ऑफिस में अटैक, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में ताजा घटनाक्रम के तहत आतंकियों ने तहसील के दफ्तर में राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी को गोलियों से भून दिया। अचानक हुई तहसील ऑफिस में अटैक से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कश्मीर पुलिस के अनुसार, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को आतंकियों ने तहसीलदार कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit)कर्मचारी को गोली मार दी। आतंकियों के मौके से फरार होने के बाद अन्य ने घायल कर्मचारी राहुल भट को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। जहां उन्होंने कुछ देर चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया।

https://twitter.com/KashmirPolice/status/1524710056842842112?s=20&t=Qr21tBvujdlseYfSxsOTmg

जानकारी के अनुसार, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित चदूरा के तहसील ऑफिस में अटैक किया। उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि 2 आतंकवादी इस जघन्य अपराध में शामिल हैं और इस अपराध को करने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया है।

कश्मीरी पंडितों को लगातार बना रहे निशाना

बता दें जम्मू कश्मीर में आतंकवादी लगातार कशमीरी पंडितों को निशाना बना रहे है। पिछले महीने भी आतंकियों ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया था। घायल को गंभीर हालत में श्रीनगर (Srinagar) के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल कश्मीरी पंडित का नाम बाल कृष्ण था। वह दक्षिण कश्मीर के शोपियाँ जिले के चोटीगाम के रहने वाले थे। इस जानलेवा हमले में उन्हें तीन गोलियाँ लगी । उनके हाथ और पैर में चोटें आई । वे गाँव में ही दवा की दुकान चलाते। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें Jammu Kashmir के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

Related Articles

Back to top button