
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Video) की नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस को लेकर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई है कि राहुल गांधी वहां एक शादी समारोह में शिरकत करने गए हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी, पीएम मोदी की तरह बिना बुलाए मेहमान की तरह पाकिस्तान नहीं गए हैं जहां उन्होंने पाकिस्तान में उस समय के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्मदिन मनाया और केक काटा था। वह (राहुल गांधी) (Rahul Gandhi Video) एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए मित्र देश नेपाल गए हैं। संयोगवश उनका दोस्त एक पत्रकार भी है।
वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कांग्रेस के एक और नेता श्रीनिवास ने ट्विटर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होनें ट्वीट कर लिखा संघियों, तुम्हे कोई शादी-कार्यक्रम में नही बुलाता तो किसी और के शादी-विवाह कार्यक्रम में जाने में इतनी जलन क्यों??
Read Also:- Jodhpur Violent: झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद, इंटरनेट सेवा बंद, जानें जोधपुर में कैसे हुई हिंसक झड़प?