
रविवार को स्पाइसजेट Spicejet का विमान तूफान टर्बुलेंस में फंस गया. लैंडिंग करते समय एक जोरदार झटका लगा. जिसमें सवार 40 यात्री घायल हो गए. घायल य़ात्रियों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दे कि, यह विमान मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा था. इस दौरान स्पाइसजेट का बोइंग B737 विमान तूफान में फंस गया. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. पायलट की सूझबूझ से आखिरकार विमान रनवे पर लैंड कर गया. इस दौरान एक जोरदार झटका लगा. जिसमें 40 यात्री घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
काल बैसाखी तूफान में फंसा था विमान
मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक, विमान पश्चिम-बंगाल के दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था, तभी यह काल बैसाखी तूफान में फंस गया. जिसके बाद फ्लाइट के डगमगाने से केबिन में रखा सामान गिरने लगा और यात्रियों में हड़कंप मच गया.
स्पाइसजेट ने दिया मदद का आश्वासन
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने खतरे को भांपते हुए सीट बेल्ट का साइन ऑन कर दिया था. जिसके बाद कुछ यात्री अपनी सीट पर नहीं पहुंचे थे और वह दूसरी चीजों से टकराने के बाद घायल हो गए. जैसे ही विमान ने लैंड किया तो घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्पाइसजेट की ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह घायलों की मदद के लिए तैयार है. इस स्थिति में वह हर संभव मदद करेंगे.
क्या है काल बैसाखी तूफान ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, पूर्वी भारत में अप्रैल और मई के महीने में बादलों की गर्जना के साथ, बिजली गिरना और तेज हवा चलना आम मौसमी घटना है. इसे काल बैसाखी या नार्वेस्टर कहते हैं. काल बैसाखी का असर झारखंड, बिहार, पश्चिम-बंगाल और ओडिशा में दिखता है. यह अधिकतर हिंदी के महीने वैशाख में होता है, इसलिए इसे काल बैसाखी भी कहा जाता है. इस समय कई अप्रिय घटना भी हो जाती है.