बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

कोरोना का कहर: 24 घंटे में 2,067 नए केस, 40 की हुई मौत

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए हैं। कोविड केसों में 65.7 प्रतिशत उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटे में इस कोरोना के कहर से 40 लोगों की मौत हुई है।
हालांकि, इस दौरान 1,547 लोग ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोरोना का कहर से कुल 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 12,340 हो गए हैं। अभी अभी तक 4,25,13,248 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कोरोना से 5,22,006 लोगों की मौत हुई है।

केंद्र ने चार राज्यों को दी एहतियाती कदम उठाने की सलाह

केंद्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में दिल्ली और चार राज्यों को टेस्ट, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी. साथ ही पत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान में मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया।

दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 632 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है। बीते एक दिन में 632 नए केस दर्ज किए गए हैं। देश की राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर साढ़े चार फीसदी पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1274 पहुंच गई है। वही मंगलवार दिल्ली में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 501 मामले दर्ज किए गए थे।

महाराष्ट्र में पिछले 1 हफ्ते में 693 नए केस मिले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 137 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को 59 केस सामने आए थे। महाराष्ट्र में पिछले 1 हफ्ते में 693 नए केस मिले हैं। इतना ही नहीं यहां पॉजिटिविटी रेट 0.4% हो गया है। 

यह भी पढ़ें: Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 1247 नए केस, दिल्ली-NCR में हालात थोड़े चिंताजनक

Related Articles

Back to top button