बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Corona पर दिल्ली सरकार की गाइडलाइन जारी, स्कूल में एक भी केस मिलने पर स्कूल होंगे बंद

देश में कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिसके बाद सरकार लगातार कोरोना Corona Virus को रोकने के लिए सतर्क हो गई है. बीते दो दिनों में दिल्ली के स्कूलों में कोरोना के केस मिले हैं. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन Guideline जारी की है.

दिल्ली सरकार की गाइडलाइन जारी

दिल्ली सरकार की गाइडलन के मुताबिक, अगर स्कूल में कोरोना का एक केस भी मिलता है, तो उस स्कूल को बंद किया जाएगा. या फिर उस विंग को बंद करने की तैयारी की जाएगी. इतना ही नहीं स्कूल में कोरोना के केस मिलने पर इसकी जानकारी तुरंत DoE को देनी होगी.

इस नई गाइडलाइन में कई बातों पर जोर दिया गया है. गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, नियमित रूप से हाथ धोने होंगे.

जागरूकता फैलाने का आदेश

इन सावधानियों के अलावा कोरोना वायरस covid-19 को लेकर जागरूकता फैलानी होगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी की जा सकती है. जिससे सुरक्षित भी रहा जा सके और पढ़ाई भी प्रभावित न हो.

दिल्ली में तेजी से बढ़ने लगे केस

आपको बता दे कि, बीते कई दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. अब एक दिन में कोरोना के केस दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे है. इसके अलावा कई स्कलों में कोरोना ने दस्तक दी है. जिसको लेकर सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 299 केस सामने आए थे.  

ये भी पढ़े-IPL 2022: जानिए, कौन है मुंबई के बल्लेबाज ब्रेविस डेवाल्ड की गर्लफ्रेंड ? सोशल मीडिया पर बिखेर रही है जलवा, PHOTOS

दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे है. जिसको लेकर सरकार मंथन में जुट गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी किसी भी प्रकार का पैनिक न किया जाए. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार बेहतर से बेहतर सुविधा पर विचार कर रही है. सभी को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. हालाकिं कोरोना का नया EX वेरिएंट ओमिक्रॉन का ही नया वेरिएंट है. यह तेजी से फैलने की क्षमता रखता है.

Related Articles

Back to top button