IPLबड़ी ख़बर

IPL 2022 MI vs RCB LIVE: ताबड़तोड़ शुरूआत के बाद लड़खड़ाई मुंबई, 62 रनों पर आधी टीम से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन

IPL 2022 इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार शाम को दिन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और मुंबई इंडियंस MI की टीम आमने-सामने है. बैंगलोर ने पहले टॉस जीतकर मुंबई को खेलने के लिए न्योता दिया.

62 रनों पर गिरे 5 विकेट

मुंबई की ओर से एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरूआत की. इस मैच में रोहित अपने पूरे टच में दिखे. ताबड़तोड़ 26 रन ठोकने के बाद आउट हो गए. इसके बाद मुंबई की टीम में विकटों के गिरने का पतझड़ शुरू हो गया. एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे. 10 ओवर में 69 रनों पर 6 विकेट गिर गए.

पहला विकेट- रोहित शर्मा 26 रन

दूसरा विकेट- डेवाल्ड ब्रेविस 8 रन

तीसरा विकेट- ईशान किशन 26 रन

चौथा विकेट- तिलक वर्मा 0 रन

पांचवा विकेट- किरोन पोलार्ड 0 रन

छटा विकेट- रमनदीप सिंह 6 रन

क्रीज अभी मुंबई की आखिरी उम्मीद सूर्यकुमार यादव मौजूद है. सूर्यकुमार 12 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे है. उनका साथ रमनदीप सिंह दे रहे हैं. बता दे कि आज दोनों टीमों में बदलाव किया गया है. RCB में तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है. मुंबई में डेनियल सैम्स को बाहर किया गया है. सैम्स की जगह पर ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका दिया गया है.

RCB की आई आंधी

बता दे कि, इस मैच में RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. हर्षल ने पहले कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया. उसके बाद युवा बल्लेबाज रमनदीप सिंह को आउट किया. तिलक वर्मा को ग्लेन मैक्सवेल ने रन आउट किया. इसके बाद कैरिबियाई ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को अगले ही गेंद पर हसारंगा ने अपना शिकार बनाया. मुंबई के दो विकेट लगातार गिरने से बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी ही टूट गई.

RCB और MI की Playing-11

MI की Playing-11: रोहित शर्मा (C), ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बसिल थाम्पी

RCB की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

Related Articles

Back to top button