Pakistan: ‘पवेलियन’ में खेल रहे इमरान खान, संसद में जाने से क्यों लग रहा डर ?

imran khan
पाकिस्तान में अब भी सियासी घमासान जारी है. जिसको लेकर आज पाक संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. लेकिन आज जब से सदन शुरू हुआ है, तब से इमरान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचे हैं.
IMRAN KHAN नहीं पहुंचे सदन
पाक पीएम इमरान खान Imran Khan के असेंबली नहीं पहुंचने पर कयासों का दौर शुरू हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आखिर वह कौन सी वजह है, जिसके चलते इमरान खान आज संसद नहीं आए हैं. विपक्ष लगातार पीएम इमरान का इंतजार कर रहा है. वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित भी है.
विपक्ष को देंगे मुहंतोड़ जवाब- PTI
सियासी उठापटक के बीच इमरान खान की पार्टी के नेताओं का कहना है कि, पार्टी लगातार पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. हर पहलू को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. जिससे विपक्ष के हर सवाल का मुहंतोड़ जवाब दिया जा सके. इमरान लगातार पार्टी नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं.
आज पाक संसद में होने वाली अविश्वास वोटिंग पर PTI नेताओं का कहना है कि इस वोटिंग से हमारी पार्टी पीछे नहीं हट रही है. विपक्ष लगातार वोटिंग पर चिंतन कर रहा है. हमारी पार्टी केवल रणनीति बना रही है कि किस तरह से विपक्ष को करारा जवाब दिया जाए.
Imran Khan पर नहीं होगी कार्रवाई
आपको बता दे कि, अगर किसी कारणवश आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होती है तो इसे कोर्ट ऑफ कंटेम्पट court of contempt माना जाएगा. जिसकी वजह से कार्रवाई डिप्टी स्पीकर या स्पीकर पर होगी. लेकिन फिर भी पीएम खान कार्रवाई से बच जाएंगे.
इस मामले को लेकर कानून सलाहकारों का कहना है कि अगर किसी वजह से इमरान खान संसद में मौजूद नहीं होंगे तो उऩके ऊपर कार्रवाई नहीं होगी. इमराऩ खान पवेलियन में बैठकर ही पूरा मैच खेल लेंगे.