CoronaVirus Update: कोविड केसों में उतार-चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटे में 1,260 मामले दर्ज, 81 की मौत

CoronaVirus Update
नई दिल्ली: देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के मामलों में उतर-चढ़ाव का दौर जारी है। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में जानलेवा कोरोना वायरस के करीब 1,096 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि कल कोविड के 1,260 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं कल की तुलना में आज कोविड केसों में कमी आई है। आंकड़ो के अनुसार कोविड से पिछले 24 घंटों में 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई है
जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 345 हो गई है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 30 लाख 28 हजार 131 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 4 करोड़ 24 लाख 93 हजार 773 लोग रिकवरी भी हो चुके हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 13,013 है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में कल कोरोना वायरस के लिए 4,65,904 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 79,07,64,883 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 185.21 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.62 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।