केशव प्रसाद से छीना जितिन प्रसाद को दिया ‘PWD विभाग’, आखिर योगी 2.0 में Jitin को क्यों मिली इतनी तवज्जो?

Jitin Prasad
Share

लखनऊ: यूपी में भाजपा सरकार का गठन हो गया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए हैं। विभाग का बंटवारा तो हो गया है लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि योगी 2.0 में जितिन प्रसाद को बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताते चलें कि योगी 1.0 सरकार में केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण विभाग (PWD) दिया गया था, लेकिन इस बार उनसे यह विभाग छीनकर Jitin Prasad को दे दिया गया है।

केशव प्रसाद से छीना जितिन प्रसाद को मिला ‘PWD विभाग’

योगी 2.0 में केशव प्रसाद को भले ही डेप्युटी CM बनाया गया हो, लेकिन उनसे उनकी PWD की जिम्मेदारी ले ली गई। इसके मायने राजनीति से जुड़े लोग भली-भांति समझ गए होगें कि Jitin Prasad को भविष्य में योगी मंत्रिमंडल में अहम रोल मिल सकता है। ब्राह्मण चेहरा होने के नाते जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी दी गई है। 2017 में केशव प्रसाद मौर्य को PWD की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन इस बार उनसे ये जिम्मेदारी छीन ली गई है।

आखिर योगी 2.0 में Jitin को क्यों मिली इतनी तवज्जो?

बता दें कि जितिन प्रसाद कांग्रेस पार्टी में काफी लंबे टिके रहे हैं। साथ ही जितिन को राहुल गांधी का काफी खास भी माना जाता रहा है, बावजूद इसके जितिन ने 9 जून 2021 को कांग्रेस को अलविदा कह दिया और भाजपा का दामन थाम लिया। उस समय पर जितिन के इस्तीफे से हर कोई हैरान था कि आखिर राहुल के इतने करीबी और चहेते होने के बाद भी उन्होनें कांग्रेस पार्टी को क्यों छोड़ा। आपको बता दें कि योगी 1.0 सरकार में Jitin को प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया था। योगी सरकार ने अब उनका कद बढ़ाते हुए उनको पीडब्ल्यूडी का प्रभार दिया है।

Read Also:- योगी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को मिला अपना विभाग, देखें लिस्ट किसे कौन सा विभाग मिला