वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ती है बीजेपी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति (Family Politics) की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं। बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने सांसदों और बीजेपी नेताओं को कहा कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं। लोग बीजेपी को इसलिए वोट देते हैं क्योंकि हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ते हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले अपनी पार्टी में वंशवाद से लड़ना जरूरी है। अगर किसी नेता, सांसद या उसके परिवार में किसी की उम्मीदवारी खारिज हुई है तो यह उनकी जिम्मेदारी है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘पार्टी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर सांसदों के बच्चों को टिकट ना देना पाप है तो मैंने यह पाप किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए लखनऊ से टिकट मांग रही थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया गया था।
दिल्ली के अंबेडकर भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की बात भी इस बैठक में की।
बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली है, उस हार की वजह जानने के लिए सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सांसद हार के कारणों का पता लगाने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार करें। पीएम मोदी ने कहा कि इसके बाद आगे उस पर कैसे काम किया जाये, इसको लेकर विचार किया जाएगा।