बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में आए 6,915 केस

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,915 नए मामले आए, 16,864 रिकवरी और 180 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,29,31,045 सक्रिय मामले: 92,472 कुल रिकवरी: 4,23,24,550 कुल मौतें: 5,14,023 कुल वैक्सीनेशन: 1,77,70,25,914

पिछले 24 घंटों में आए 6,915 केस

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,01,647 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,83,82,993 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1498500882576871426?s=20&t=WQFLHHowvFgpRKyIUPlLnA

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 1,325 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। #COVID19 कुल मामले: 2,14,653 सक्रिय मामले: 6,880 कुल डिस्चार्ज: 2,07,116 कुल मृत्यु: 657

Related Articles

Back to top button