आजमगढ़ में राजनाथ सिंह की हुंकार, बोले- कोई मां का लाल बता दें अगर हमारे शासन काल में हुआ हो कोई घोटाला

आजमगढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहने को कहते हैं कि हम समाजवादी हैं, नाम रख दिया समाजवादी पार्टी, समाजवाद इन्हें छूकर भी नहीं गया। समाजवादी वो होता है जो जनता को भय और भूख से निजात दिला दे। ये समाजवादी पार्टी जब सत्ता में आती है तो जनता में भूख और भय बढ़ जाता है।
समाजवाद इन्हें छूकर भी नहीं गया
विपक्ष पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा समाजवादी के शासनकाल में खनन घोटाला, एंबुलेंस घोटाला और रिवर फ्रंट घोटाला भी हुआ था। कोई मां का लाल ये बता दे कि हमारे शासन काल में कोई घोटाला हुआ हो, जिस दिन भ्रष्टाचार का आरोप लग जाएगा उस दिन इस राजनीति को ठोकर मार कर हम लोग बैठ जाएंगे, ऐसी राजनीति मंजूर नहीं है।
सपा के शासनकाल में खनन घोटाला हुआ
आगे उन्होनें कहा कई जगहों पर महिलाएं दूर से जल ढो कर लाती हैं। जिसे देख कर PM ने तय किया कि हर घर तक नल से जल पहुंचेगा। आजमगढ़ में भी कोई घर ऐसा नहीं बचेगा जहां नल से जल ना पहुंच जाए, यहां भी काम शुरू हो गया है जो आने वाले 1-2 साल में पूरा हो जाएगा।