प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे हैदराबाद का दौरा, 216 फीट ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का करेंगे अनावरण

Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद दौरे पर होंगे। यहां पीएम मोदी 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में हैदराबाद में 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का अनावरण करेंगे। मालूम हो कि प्रतिमा देश को समर्पित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) के 50वां फाउंडेशन समारोह की शुरुआत होगी।
इस बीच तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया। वहीं पीएम मोदी ने कहा, संत श्री रामानुजाचार्य ने धर्म, जाति और वर्ग सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता को महत्व दिया और इस विश्वास को आगे बढ़ाया। इस प्रतिमा को पंचलोहा यानी पांच धातु स्वर्ण, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता को मिलाकर बनाई गई है।
जानकारी के अनुसार यह दुनिया की सबसे ऊंची धातु की मूर्ति है जो बैठने की मुद्रा में है। जिसे 56 फीट ऊंचे चबूतरे भाद्र वेदी पर रखा गया है। इसके भीतर की मंजिलों में वैदिक डिजिटल पुस्तकालय, अनुसंधान केंद्र, एक थियेटर और श्री रामानुजाचार्य के कामों का विवरण देने वाली एक शैक्षणिक गैलरी भी बनाई गई है। इसकी परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्ना जीयर स्वामी ने तैयार किया है।
इसके अलावा इस अनावरण कार्यक्रम के दौरान एक थ्रीडी प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें रामानुजाचार्य के संपूर्ण जीवन को प्रस्तुत किया जाएगा। आपको बता दें कि रामानुजाचार्य एक महान सुधारक थे जिन्होंने 1,000 साल पहले मौजूद समाज में कई बुराइयों को खत्म करने का काम किया। साथ ही बुधवार से शुरू हुए 12 दिवसीय रामानुज मिलेनियम समारोह के हिस्से के रूप में स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी का अनावरण किया जाएगा।