नोएडा पुलिस कमिश्नर पर लगे गंभीर आरोप, सपा ने EC को चिट्ठी लिखकर की यह बड़ी मांग

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रदेश में प्रचार जोरों पर है. सियासी पार्टियों के बीच ही नहीं आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है बल्कि, नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह पर भी गंभीर आरोप लगे है. पुलिस कमिश्नर पर यह आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाए हैं.
केन्द्रीय चुनाव आयोग से कमिश्नर की शिकायत
समाजवादी पार्टी ने कमिश्नर आलोक सिंह की शिकायत केन्द्रीय चुनाव आयोग से की है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि नोएडा पुलिस कमिश्नर बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं. वह अपनी निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहे हैं.
नरेश उत्तम पटेल ने लिखी चिट्ठी
बता दे कि, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को यह शिकायत चिट्ठी लिखकर की है. इसके अलावा ADCP रणविजय सिंह का भी नाम समाजवादी पार्टी की चिट्ठी में लिखा है. समाजवादी पार्टी ने दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की है. इसके अलावा जेवर से सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.