StateUttar Pradesh

UP Chunav: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 61 में से 24 महिलाओं को दिया टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में 61 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. जिसमें से 24 महिलाओं को टिकट दिया है. कांग्रेस प्रदेश में लड़की हूं लड़ सकती हूं के तहत महिलाओं को दूसरी पार्टी की तुलना में ज्यादा टिकट दे रही है.

आपको बता दें कि पहली लिस्ट के 125 उम्मीदवारों में 50 महिलाएं, दूसरी लिस्ट के 89 प्रत्याशियों में 37 महिलाएं और तीसरी लिस्ट के 41 प्रत्याशी में से 16 महिलाएं शामिल थीं. अब चौथी लिस्ट में 61 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.

https://twitter.com/Supriya23bh/status/1487720945615654915?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1487720945615654915%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Felections%2Fup-assembly-elections%2Fstory%2Fcongress-announces-fourth-list-of-61-candidates-24-women-got-tickets-ntc-1402150-2022-01-30

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के तहत ज्यादा टिकट

यूपी में कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नाम से मुहिम चला रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी में वो 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी. हालांकि कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान का चेहरा रहीं प्रियंका मौर्य बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं. उन्होंने टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे.

7 चरणों में पूरा होगा मतदान

बता दे कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां 7 चरणों में मतदान पूरा होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. प्रदेश में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Related Articles

Back to top button