खेल

Eng vs Aus Ashes Series 2022: ऑस्ट्रेलिया का हर पेंतरा हुआ फेल, इंग्लैंड ने आखिरी समय पर ऐसे बचा लिया टेस्ट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा. ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज को 5-0 से जीतने के सपने पर पानी फेर गया. इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए कंगारूओं ने हर तरह की कोशिश की. लेकिन जैक लीच, एंडरसन और ब्रॉड ने अपनी टीम की लाज को बचा लिया. तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर 11 ओवरों तक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को आखिरी विकेट के लिए तरसा दिया.

जैक लीच और ब्रॉड ने 50 से ज्यादा बॉल खेली

जैक लीच और स्टुअर्ड ब्रॉड ने मिलकर करीब 50 से ज्यादा बॉल खेलीं. इसके बाद जब आखिरी विकेट के लिए जेम्स एंडरसन आए, तो कुछ देर बाद ही खराब लाइट की वजह से स्पिनर से गेंदबाजी करवानी पड़ी. बाद में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

लगातार गिरते रहे विकेट

चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्ट्रॉ और अन्य बल्लेबाजों ने मैच बचाने की कोशिश की लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिलती गई, तब ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतकर 4-0 की बढ़त बना लेगा.

इंग्लैंड के 193 के स्कोर पर बेन स्टोक्स आउट हुए और उसके बाद जॉस बटलर, मार्क वुड और जॉनी बेयरस्ट्रॉ भी चलते बने. इंग्लैंड का 9वां विकेट 270 के स्कोर पर गिरा. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही खराब रोशनी की वजह से मैच रुका और ड्रॉ भी हो गया.  

चार-चार लगाई गई स्लिप

आपको बता दे कि आखिरी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार-चार स्लिप, लेग स्लिप और स्लिप तक लगा दिया गया. सभी फिल्डरों को आगे बुला लिया गया लेकिन, अंग्रेजों का आखिरी किला फतेह करने में कंगारू फेल हो गए.

Related Articles

Back to top button