Jammu Kashmir Encounter: बडगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Share

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से भारतीय सुरक्षा बलों को सफलता मिली है. बडगाम जिले के चाडूरा इलाके में सेना ने आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया.

चाडूरा इलाके में हुई मुठभेड़

ANI के मुताबिक, सुरक्षा बलों को चाडूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया और आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देखकर सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पहले एक आतंकी को मार गिराया और उसके बाद दो आतंकियों को ढेर किया.

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे आतंकी

IGP कश्मीर के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. अब तक एक की पहचान श्रीनगर शहर के वसीम के रूप में हुई है. मौके से तीन AK-56 राइफल समेत गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. बाकी दोनों आतंकियों की पहचान कराई जा रही है.