पीएम सुरक्षा चूक: गृह मंत्री ने किया तीन सदस्यीय टीम का गठन

नई दिल्ली: फिरोजपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में गृह मंत्री ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने तीन सदस्यीय कमिटी से जल्द से जल्द रिपोर्ट तलब की है। कमिटी में सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार सक्सेना, SPG के आईजी एस. सुरेश, और आईबी के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह शामिल हैं। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले की सुनवाई करेगा।
बता दें बुधवार को प्रधानमंत्री पंजाब गए थे, मगर सुरक्षा कारणों की वजह से प्रधानमंत्री मोदी को लौटना पड़ा था । केंद्र का आरोप है कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा इकाई को सहयोग नहीं किया जिसकी वजह से प्रधानमंत्री को बेहद संवेदनशील इलाके में लगभग 20 मिनट तक रुकना पड़ा।

गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से इस घटना को लेकर बातचीत की है। सोनिया ने सीएम चन्नी से कहा, पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।
Read Also: सीएम चन्नी से बोलीं सोनिया गांधी, पीएम पूरे देश के हैं, कार्रवाई करे