UAE की कंपनी LuLu Group ने वो जम्मू-कश्मीर में फूड प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक्स हब के लिए 200 करोड़ रुपये का निर्माण करेगी। समाचार एजेंसी के मुताबिक इस सिलसिले मे लुलु ग्रुप ने जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ MoU पर साइन किए हैं।
कंपनी पहले चरण में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफअली एमए की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए थे।
मनोज सिन्हा तीन दिनों के संयुक्त अरब अमिरात के अधिकारिक दौरे पर हैं। इसके अलावा उन्होंने सिलिकॉन सेंट्रल मॉल में कश्मीर प्रमोशन वीक का उद्घाटन किया। हफ्ते भर तक चलने वाले इस प्रमोशन वीक में प्रमोशन कैम्पेन में कश्मीरी फलों, सब्जियों, केसर, ड्राई फ्रूट्स, दालें, हैंडीक्राफ्ट्स और अन्य विशेष उत्पादों का प्रचार किया जाएगा।









