Corona Virus Update: वर्ष 2022 में खत्म हो जाएगी महामारी कोरोना वायरस, डब्ल्यूएचओ ने कहा हमारे पास कोविड से बचाव के कई नए साधन

World Health Organization
Share

नई दिल्लीः पूरी दुनिया में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन का कहर जारी हैं। वहीं डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस का कहना है कि कि वर्ष 2022 में महामारी कोरोना खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी देश महामारी से बाहर नहीं है हमारे पास कोविड से बचाव के कई नए साधन हैं।

प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने आगे बताया कि महामारी कोविड स्वास्थ्य के क्षेत्र में एकमात्र ऐसी चुनौती नहीं है जिसका सामना दुनिया को अगले साल करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि लाखों लोग नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाओं, संचारी और गैर-संचारी रोगों के उपचार से चूक जाते हैं।  

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने दुनिया को मदद पहुंचाने के उद्देश्‍य से नई जैविक सामग्री साझा करने के लिए बायोहब सिस्टम की स्थापना की है।

अन्य खबरें