राष्ट्रीय

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1474561088171560964

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ट्वीट किया, “भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी जितने बड़े प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि एवं लेखक थे, वे उतने ही बड़े दृष्टि संपन्न आलोचक एवं समीक्षक भी थे।” इसके साथ-साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें रमेश पोखरियाल निशंक अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1474583177595293696

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व पीएम को याद करते हुए ट्वीट किया, “भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, @BJP4India के पितृ पुरुष, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। आपका ऋषि तुल्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा-दीप है।”

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1474509943625629699

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमक किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन।”

Related Articles

Back to top button