Omicron Update: ओमिक्रॉन को लेकर बिगड़ रहे हालात, पीएम ने की हाई लेवल बैठक

Omicron

Photo: ANI

Share

नई दिल्ली: ओमिक्रॉन(Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। गुरुवार को हुए इस बैठक में प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों से ओमिक्रॉन के हालातों की समीक्षा ली।

बता दें ये बैठक तकरीबन 1 घंटे तक चली। इस बैठक में ऑक्सीजन अरेंजमेंट को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने अफसरों को निर्देंश दिए की उन जिलों को चिन्हित कर जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज किया जाए जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है।

बता दें ओमिक्रॉन अब 100 से अधिक देशों में फैल चुका है। भारत में अब तक नए वेरिएंट के 355 मामलों की पुष्टी हुई है। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

ओमिक्रॉन(Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच नाईट कर्फ्यू लगाने के आदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने ओमिक्रॉन(Omicron) के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। बुधवार को दिल्ली सरकार ने भी क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी। सिनेमाघर और बार भी 50% क्षमता के साथ ही खोलने के निर्देंश हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भीड़ के इकट्‌ठा होने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक लगाई है।

एक तरफ तो सरकार ने भीड़ के इकट्‌ठा होने पर रोक लगाया है लेकिन दिल्ली के सरोजनी मार्केंट का नजारा बहुत भयानक है।

Omicron Variant Update: ओमिक्रॉन लगातार बढ़ा रहा टेंशन, कुल केस हुए 300 पार