राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज काशी दौरा, 27 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Kashi) आज वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं।

बीस लाख नए भू स्वामियों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत जीएसरौनी वितरण 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों को 35 करोड का बोनस वितरण।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर के तैयारियां पूरी जगह-जगह पोस्टर बैनर लगा दिया गया है सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।

पीएम मोदी का (PM Narendra Modi in Kashi) आज काशी दौरा , जनपद को पीएम मोदी देंगे 21 करोड़ की सौगात

अमूल डेयर 475 करोड़ रुपए में होगा तैयार।

दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के लिए बायोगैस आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र की रखेंगे आधारशिला।

पीएम 870 करोड़ की 22 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

जिसमें ओल्ड काशी के वार्डो का पुनर्विकास के 6 परियोजनाएं, बेनियाबाग पार्किंग और पार्क , 2 तालाबों का सौंदर्यकरण , रमना गांव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 720 स्थानों पर उन्नत निगरानी कैमरों का प्रावधान शामिल है।

107 करोड़ की लागत से निर्मित केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का शिक्षक शिक्षण अंतर विश्वविद्यालय केंद्र।

(PM Narendra Modi in Kashi) यहां देंखे पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

7 करोड रुपए की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित एक शिक्षक शिक्षा केंद्र।

पीएम के द्वारा बीएचयू और आईआईटी करौदी में आवासीय फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर का भी उद्घाटन होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री 130 करोड़ रुपए की लागत की सौगात देंगे। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर में डॉक्टर छात्रावास, एक नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन होगा।

50 बिस्तरों वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन।

प्रधानमंत्री आयुष मिशन के तहत पिंडरा तहसील में ₹49 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का होगा शिलान्यास।

प्रधानमंत्री प्रयागराज और भदोही जाने वाली सड़क के लिए दो ‘4 व लेन’ सड़क चौड़ीकरण परियोजना की रखेंगे आधारशिला।

संत रविदास मंदिर और ऋषि गोवर्धन में संबंधित पर्यटन विकास परियोजना के फेज 1 का कभी करेंगे उद्घाटन।

दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में एक स्पीड ब्रांडिंग सुविधा का पीएम उद्घाटन करेंगे। पायकपुर गांव में एक क्षेत्रीय अनुमोदक मानक प्रयोगशाला और पिंडरा तहसील में एक अधिवक्ता भवन का पीएम उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Back to top button