Other Statesराज्य

केजरीवाल की गोवा के लिए छठी गारंटी, बोले- AAP सत्ता में आने के बाद करेगी भ्रष्टाचार को खत्म

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री औऱ AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने गोवा में आज अपनी छठी गारंटी का ऐलान किया। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार गोवा में अपनी गारंटी का ऐलान कर रही है।

गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल बोले पिछले 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी और 15 साल MGP ने गोवा को लूटा। अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे।

Image

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से TMC सरकार के पास 1% वोट शेयर भी नहीं है। वो पार्टी 3 महीने पहले गोवा में आई है ऐसी डेमोक्रेसी नहीं चलती। डेमोक्रेसी के लिए आपको जनता के बीच काम करना पड़ता है। आपकी नज़रों में TMC ऊपर होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो रेस में कही खड़े भी हैं।

आपको बता दें कि @ArvindKejriwal द्वारा गोवा के लिए छठी गारंटी, उन्होनें ऐलान किया कि “AAP गोवा की पहली भ्रष्टाचार मुक्त, ईमानदार सरकार बनाएगी। शीर्ष स्तर के घोटालों से लेकर छोटे-मोटे भ्रष्टाचार तक, AAP सत्ता में आने के बाद हर तरह के भ्रष्टाचार को खत्म करेगी।”

Related Articles

Back to top button