खेलराष्ट्रीय

कानपुर टेस्ट में गिरा भारत का चौथा विकेट, रहाणे सेट होने के बाद OUT

कानपुर में दोनों टीम आमने-सामने

भारत ने 168 रनों पर गंवाए 4 विकेट

कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. आज पहले टेस्ट में दोनों टीम आमने-सामने है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए है. भारत की ओर से पारी की शुरूआत करने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल आए. भारत ने जल्द ही पहला विकेट खो दिया. ओपनर मंयक अग्रवाल 13 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल ने जरूर 52 रनों की अहम पारी खेली लेकिन, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सेट होने के बाद चलते बने.

कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत मुश्किल में दिखाई दे रहा है. 168 रनों के योग पर भारत ने 4 विकेट खो दिए है. अभी भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जड़ेजा मोर्चा संभाले हुए है. बता दे कि भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में रोस टेलर, केन विलियम्सन और जेमिसन की वापसी हुई है. जिससे कीवि टीम काफी मजबूत दिख रही है.

Related Articles

Back to top button