अमित शाह बोले- 7 साल में पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का किया गया काम

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर पूर्व भारत को सशक्त बनाने पर भारतीय वाणिज्य मंडल(ICC) में संबोधन दिया। उन्होनें कहा जब तक पूर्वोत्तर को भारत के समान नहीं कर सकते पूर्वोत्तर का विकास संभव नहीं है। 2014 से हमने पूर्वोत्तर के विकास को बढ़ाने का प्रयास किया।
संबोधन में आगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भूमी का समझौत करके पूर्वोत्तर का क्षेत्र बांग्लादेश के बंदरगाह से 2 साल के अंदर ही जुड़ जाएगा और बहुत बड़ा रास्ता दुनिया में जाने के लिए पूर्वोत्तर में उद्योग लगाने वालों के लिए खुल जाएगा। जब तक पूर्वोत्तर को भारत के समान नहीं कर सकते पूर्वोत्तर का विकास संभव नहीं है।
इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले 7 साल में पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम किया गया। मैं दावे से कह सकता हूं कि 2024 तक पर्वोत्तर की सभी राजधानियां एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगी। 8 में से 7 राज्य रेल मार्ग से जुड़े होंगे। कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का भी काम किया गया है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सत्र और एजीएम में ‘भारत एट 75- एम्पावरिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया’ पर एक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये सब बातें कहीं।