CSE के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण के लिए बाहरी स्रोतों का योगदान 69% और दिल्ली के अपने स्रोतों का योगदान 31% है: गोपाल राय

Share

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (CSE) ने केंद्र सरकार की संस्था के साथ मिलकर 24 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच का आंकड़ा इकट्ठा किया। इस रिपोर्ट के अनुसार 31% दिल्ली के अंदर का प्रदूषण है और जो दिल्ली के बाहर से प्रदूषण आ रहा है वो 69% है।

31% दिल्ली के अंदर का प्रदूषण और दिल्ली के बाहर से प्रदूषण आ रहा वो 69%

गोपाल राय ने आगे कहा कि अगर दिल्ली के लोग ऐड़ी चोटी का भी ज़ोर लगा दें तो ये 70% प्रदूषण दिल्ली के लोग कम नहीं कर सकते। इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से निवेदन कर रहा हूं कि इसके लिए एक ज्वाइंट मीटिंग करके एक ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाना पड़ेगा।

CSE के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण के लिए बाहरी स्रोतों का योगदान 69% है और दिल्ली के अपने स्रोतों का योगदान 31% है: गोपाल राय

दिल्ली के प्रदूषण पर बोलते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में हम इलेक्ट्रिक बसें लाने की योजना बना रहे हैं। हम ई-व्हीकल पॉलिसी लेकर आए हैं। दिल्ली में लगभग 1,500 प्रदूषित उद्योग थे उन्हें हमनें PNG में बदल दिया है।

इससे पहले दिल्ली सीएम @ArvindKejriwal ने भी यमुना को साफ करने के लिए 6 Action Points बताए….

  • सीवर ट्रीटमेंट पर काम करना
  • 4 नालों की In-Situ Cleaning
  • औद्योगिक कचरे के खिलाफ कार्रवाई
  • JJ क्लस्टर कचरे को सीवर से जोड़ा जाएगा
  • सरकार सीधे घरों में लगाएगी सीवर कनेक्शन
  • पूरे सीवर नेटवर्क की सफाई