पिछले 287 दिनों में सबसे कम आए COVID-19 के मामले, 8,865 मिले नए केस

Share

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में 8,865 नए #COVID19 मामले (पिछले 287 दिनों में सबसे कम), 11,971 रिकवरी और 197 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,30,793 (पिछले 525 दिनों में सबसे कम) हैं।

पिछले 24 घंटों में देशभर में दर्ज़ कोविड के 8,865 नए मामलों में केरल में दर्ज़ किए गए 4547 नए मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 15 नवंबर तक देशभर में कोविड के लिए कुल 62,57,74,159 सैंपल्स टेस्ट किए गए, जिनमें15 नवंबर को टेस्ट किए 11,07,617 सैंपल्स शामिल हैं।

मिजोरम में कल #COVID19 के 611 नए मामले दर्ज़ किए गए। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5185 है। इसी के साथ कल देश में कोरोना के 10,229 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान कोरोना के कारण 125 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो कल उनकी संख्या 34,447,536 थी. कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए थे।

पिछले 287 दिनों में सबसे कम आए COVID-19 के मामले

अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को यहां 16 नए कोविड मामले आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि नवंबर में अभी तक संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण से अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई थी।