देशभर में केंद्र सरकार द्वारा 2014 से अब तक करीब मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी मिली

नई दिल्लीः देशभर में केंद्र सरकार ने 2014 से अब तक 157 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर 17 हजार 691 करोड रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा होने पर एम बी बी एस की करीब 16 हजार सीटों में इजाफा हो जाएगा। इनमें से, 64 नए मेडिकल कॉलेजों में साढ़े छह हजार सीटें पहले ही बढाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मौजूदा मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड कर एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए दो हजार 451 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन योजनाओं के तहत उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए है। जहां न तो सरकारी मेडिकल कॉलेज है और न ही प्राइवेट। साथ ही वंचित, पिछडे और आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी गई है।
इस योजना के तहत तीन चरणों में 157 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए जिनमें से 64 मेडिकल कॉलेजों में कामकाज शुरू हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि 157 नए मेडिकल कॉलेजों में से 39 कॉलेज आकांक्षी जिलों में स्थापित किए जा रहे है। इस केंद्रीय परियोजना की परिकल्पना चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के साथ-साथ देश में उपलब्ध प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों के साथ भौगोलिक असंतुलन को दूर करने के लिए की गई है।