ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप, गवाह ने की 18 करोड़ के डील की बात

Share

मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB के एक गवाह ने हैरान करने वाले खुलासे किए है।  गवाह प्रभाकर सेल ने कहा कि उन्होंने सुना था कि 18 करोड़ में डील तय हुई थी। आगे प्रभाकर सेल ने बताया कि उन्होंने दूसरे गवाह केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 25 करोड़ रुपए की बात करते सुना था और 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी। इसके साथ ही प्रभाकर सेल क दावा है कि NCB के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े को भी 18 में से 8 करोड़ दी जाएगी।

समीर वानखेड़े ने आरोपों से किया इन्कार

इस मामले को लेकर NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े ने ऐसे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि वे इसका उचित जवाब देंगे।बता दें 21 अक्टूबर को शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे, जिसके बाद ही शाहरुख खान के घर मन्नत पर एनसीबी के अधिकारी वीवी सिंह पहुंचे थे। एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के घर की तलाशी ली और नोटिस लिखा कि अगर आर्यन खान के पास किसी भी प्रकार का और कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, तो उसे एनसीबी को सौंप दें। बता दें आर्यन खान को 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहना पड़ेगा।