
नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्षी दल सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख है। पुलिस इस मामले पर लाचार दिख रही है। पुलिस ने अबतक आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ कोई एक्सन नही लिया है। बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ितों के परिवार से मिले।
अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी पहुंचे
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी पहुंचे। इस दौरान सिर्फ 5 गाड़ियां जाने के बाद बाकी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मृतक किसान लवप्रीत के घर पहुंचेंगे, फिर मृतक पत्रकार रमन कश्यप के घर जाएंगे। इसके बाद लहबड़ी गांव में मृतक किसान नछत्तर सिंह की घर पहुंचकर परिवार से बात करेंगे।
बता दें मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री के बेटे हैं, इसको लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि जब तक आरोपी के पिता मंत्री पद पर रहेंगे तब तक जांच प्रभावित होती रहेगी।
एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का बयान
आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर एक सवाल के जवाब में युपी पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी मृतकों के अंतिम संस्कार हो गए हैं और अब जांच होगी। आरोपी आशीष मिश्रा के नाम पर प्रशांत कुमार बचते दिखाई दिए और कहा, जांच जारी है, जिसकी जांच चल रही हो, उससे जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे सकता।
न्यायिक जांच आयोग का गठन
लखीमपुर खीरी घटना पर लखनऊ रेंज की आईजी ने कहा, ‘निष्पक्ष जांच के लिए जिला स्तरीय कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। सरकार द्वारा एक न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। ये आयोग इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) के तहत काम करेगा। हमने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है और जनता से इस पर सबूत भेजने की अपील की है’।