JEE Main 2021: जेईई मेन परीक्षा के चौथे सेशन का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। आज जेईई मेन 2021 के चौथे सेशन का रिजल्ट जारी किया गया है। स्टूडेंट्स जेईई मेन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 का परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लेटेस्ट यानी चौथा सेशन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको रोल नंबर और डीओबी डालनी होगी। डिटेल्स डालते ही रिजल्ट आ जाएगा। इसके साथ ही जेईई मेन का रिजल्ट और स्कोर कार्ड आप डिजीलॉकर पर भी चेक कर सकते है।
इस साल जेईई मेन का चार सेशन में आयोजन हुआ है। यह अंतिम सेशन है। पिछले तीन सेशन फरवरी, मार्च और अप्रैल में आयोजित किए गए थे। वहीं, चौथा सेशन भी मई में होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे आयोजित नहीं किया जा सका था। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन के रिजल्ट के साथ टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद आप जेईई मेन 2021 सत्र 4 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालें।
– अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-सत्र 4 के लिए जेईई मेन का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
-आप परिणाम डाउनलोड कर सकते है और इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख सकते है।